दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की । मंगलवार को ईडी ने चैतन्य को पूछताछ के लिए बुलाया है। उधर छापे को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए कांग्रेस ने पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया। ईडी का बड़ा एक्शन लेते हुए भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को समन 15 मार्च को पूछताछ के लिए किया तलब।
ईडी ने 10 मार्च को चैतन्य बघेल के ठिकानों सहित 14 स्थानों पर छापेमारी की थी। छापे के दौरान भूपेश बघेल के घर से भारी मात्रा में नकद राशि बरामद हुई थी। जिसके बाद ईडी ने नोटों की गिनती के लिए दो गिनती मशीनें मंगवायीं। इसके अलावा ईडी ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए।
यह भी देखें : पीएम मोदी पहुंचे मारीशस, यहां 20 से अधिक भारत निर्मित योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताकर विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया। पार्टी आज शाम 4 बजे गांधी मैदान में धरना-प्रदर्शन करेगी। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं और उन पर घोटाले से 72 करोड़ रुपये प्राप्त करने का आरोप है। ईडी का दावा है कि इस सिंडिकेट ने अवैध शराब की बिक्री से भारी रकम कमाई थी।