बरेली। मंडल की नई कमिश्‍नर डॉ. सारिका मोहन एमबीबीएस हैं। वर्ष 2006 बैच की आईएएस हैं। बता दें क‍ि कुछ महीने पहले ही बरेली मंडल की कमिश्‍नर बनकर आईं सेल्‍वा कुमारी जे. का शासन ने तबादला कर दिया है। अब सारिका मोहन को बरेली मंडल का नया कमिश्‍नर बनाया गया है। सेल्‍वा कुमारी को कमिश्‍नर के ही पद पर मेरठ भेजा गया है।
शासन ने यह बदलाव गुरुवार देर रात किया और तबादला आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया।

बरेली में कमिश्‍नर बनाई गईं डॉ. सारिका मोहन विगत 31 जुलाई तक निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस) थीं। वह विगत एक अगस्‍त को यूपी सरकार से अवकाश लेकर 45 दिन की विदेश यात्रा पर चली गई थीं। अब चूंक‍ि वह लौट आई हैं, इसलिए शासन ने उनको बरेली कमिश्‍नर के पद पर तैनाती दी है। निदेशक ICDS से पहले वह विशेष सचिव सिचाई विभाग थीं। डॉ. सारिका को तेजतर्रार आईएएस माना जाता है। वह 29 अगस्‍त 2006 को यूपी कैडर में आईएएस की सेवा में आईं। नियुक्‍ति के बाद अलीगढ़ और बस्‍ती में ज्‍वाइंट मजिस्ट्रेट रहीं। गौतमबुद्धनगर में सीडीओ के बाद वर्ष 2011 में कुछ महीने के लिए कन्‍नौज में डीएम रहीं। इसके बाद बिजनौर में और बाद में सीतापुर में डीएम बनीं। 43 वर्षीय डॉ. सारिका मोहन मूल रूप से पंजाब के पटियाला की रहने वाली हैं। उन्‍होंने एसजीआरडी अमृतसर से वर्ष 1997 से 2002 तक एमबीबीएस की डिग्री ली। बाद में पब्‍लिक पॉलिसी में एमए भी किया।

चार महीने ही बरेली में रहीं सेल्‍वा कुमारी जे

बता दें कि सेल्वा कुमारी जयराजन (सेल्वा कुमारी जे) को विगत जून माह के प्रथम सप्‍ताह में बरेली का कमिश्‍नर बनाया गया था। यहां वह महज चार महीने ही रह गईं। बरेली में कमिश्‍नर बनाए जाने से पहले सेल्‍वा कुमार अलीगढ़ में डीएम थीं।
वहीं, खबर यह है क‍ि शासन ने गुरुवार रात को कुछ और आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें बरेली और मेरठ मंडल में नए कमिश्‍नर की तैनाती तो की ही गई है। सीडीओ रायबरेली प्रभाष कुमार को नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ और सीडीओ मुरादाबाद आनंद वर्धन को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एसीईओ बनाया गया है। इनके अलावा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चित्रकूट पूजा यादव को सीडीओ रायबरेली बनाया गया है। एसीईओ नोएडा प्राधिकरण प्रवीण मिश्रा को विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति और संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के पद पर तैनात किया गया है। जबक‍ि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी सुमित यादव को सीडीओ मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है। उधर, सीईओ नोएडा और एमडी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन रितु माहेश्वरी को सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त चार्ज द‍िया गया है। सचिव महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार अनामिका सिंह को निदेशक आइसीडीएस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here