बरेली। शहर के प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं बरेली आईएएम के पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. आदित्य माहेश्वरी का सोमवार को सुबह निधन हो गया। तकरीबन 55 वर्षीय डॉ. माहेश्वरी को हार्टअटैक आया।
जानकारी मिली है कि सुबह करीब छह बजे वह सोकर उठे। उसके थोड़ी देर बाद ही उनके सीने में तेज दर्द हुआ तो परिजन उन्हें लेकर शहर में पीलीभीत बाईपास पर स्थित मेडिसिटी अस्पताल पहुंचे। यहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
डॉ. माहेश्वरी शहर के जनकपुरी इलाके में रहते थे और मेडिसिटी अस्पताल में ही बैठते थे। उनके आकस्मिक निधन से बरेली के चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई है। बरेली आईएमए ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विमल भारद्वाज, अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी और पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी समेत कई चिकित्सकों ने शोक व्यक्त कर कहा है कि डॉ. आदित्य माहेश्वरी का जाना बरेली के चिकित्सा जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति है। वह बेहद मिलनसार और व्यवाहरिक थे। वह ओरथोपेडिक एसोसिएशन के सचिव भी थे।