बरेली@LeaderPost। जिला पंचायत के सदस्यों के उप चुनाव को लेकर डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी अनुराग आर्य ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।
पंचायत के उप चुनाव को लेकर डीएम-एसएसपी ने बूथों का निरीक्षण किया जिसमें जिला पंचायत सदस्य के दो बीडीसी और एक प्रधान के चार रिक्त पदों पर मंगलवार को मतदान हुआ। जिसमें डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य नें निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
डीएम और एसएसपी बिथरी चैनपुर के कन्या इंटर कॉलेज पहुंचे वहां उन्होंने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं समेत साफ सफाई को परखा इसके साथ ही मतगणना स्थल पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।