मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्‍याशी डिंपल यादव ने सोमवार को अपना नामांकन कराया। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी के महासच‍िव प्रोफेसर रामगोपाल यादव और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के अलावा पार्टी के कई नेता व समर्थक मौजूद रहे, लेकिन प्रसपा अध्‍यक्ष शिवपाल यादव गैरहाजिर रहे। इसको लेकर हो रहीं चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि डिंपल यादव को शिवपाल यादव से पूछकर ही सपा का प्रत्‍याशी घोषित किया गया है। वह नामांकन में आएं, न आएं, कोई फर्क नहीं पड़ता।

दरअसल, डिंपल यादव के नामांकन के बाद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने नामांकन में शिवपाल यादव के गैरहाजिर रहने के मीडिया के सवाल पर यह बात कही।

डिंपल यादव के नामांकन के बाद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा क‍ि नेताजी के बताए रास्ते पर हम सब चलेंगे और उनके राजनीतिक, सामाजिक सम्मान और आर्थिक लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

बता दें क‍ि नामांकन से पहले डिंपल यादव पति अखिलेश यादव के साथ सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पहुंचीं और उन्हें नमन किया।

गौरतलब है क‍ि मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। मतदान पांच दिसंबर को होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here