नई दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री तथा पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को उनके निधन के बाद भारत रत्‍न की मांग उठने लगी है। उनकी अंत्‍येष्टि के दूसरे दिन ही उनको देश के इस सर्वोच्‍च पुरस्‍कार की मांग समाजवादी पार्टी की ओर से की गई है। मांग करने वाले हैं- सपा के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता आईपी सिंह। उन्‍होंने इसके लिए बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म को पत्र लिखा है। कहा है क‍ि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव वह नाम है, जो भारत रत्न की शोभा बढ़ाने का काम करेगा।

आईपी सिंह ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है क‍ि समाजवाद के स्वर्णिम अध्याय नेताजी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। उनके करोड़ों चाहने वालों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अबिलंब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। गरीबों के मसीहा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि समाज के जिस वंचित और शोषित वर्ग के लिए नेताजी ने संघर्ष किया, उस वर्ग की पीड़ा और दर्द आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। नेताजी ने आजीवन एक ऐसे सक्षम समाज हेतु संघर्ष किया जहां सभी को बराबरी का मौका मिले। एक ऐसा समाज, जो शहर गांव, अमीर-गरीब, हिंदू-मुसलमान, अगड़ा-पिछड़ा, सभी को एक धागे में पिरो कर एक सशक्त भारत का निर्माण करे।

योगी से की एक्‍सप्रेस वे का नाम नेताजी के नाम पर रखने की मांग

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता आईपी सिंह ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मांग की है क‍ि देश की सबसे बेहतरीन सड़क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव एक्सप्रेसवे रखा जाए। यह ऐसी सड़क है, जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों हो नेताजी ने किया और जो रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here