दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार

0
66

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मंगलवार को सुधार देखने को मिला। दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को गंभीर से सुधरकर बहुत खराबश् श्रेणी में रही। दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई मंगलवार सुबह 300 के स्तर पर रहा जो बहुत खराबश् श्रेणी में माना जाता है। वहीं सोमवार को यहां का एक्यूआई 440 तक पहुंच गया था। जो गंभीर श्रेणी में आता है। एक्यूआई 0,50 के बीच अच्छा माना जाता है जबकि 51,100 को संतोषजनक की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 101,200 को मध्यम 201,300 को खराबश् 301,400 को बहुत खराबश् और 401ण्500 को गंभीर माना जाता है। वहीं 500 से ऊपर एक्यूआई गंभीर प्लस श्रेणी में आता है। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता का स्तर काफी खराब हो गया और यहां पर एक्यूआई 412 दर्ज किया गयाए जिससे यह गंभीर श्रेणी में आ गया। गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 और नोएडा में 427 रहा। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च यएसएएफएआरद्ध के अनुसारए फिलहाल सतह की हवा की गति और वेंटिलेशन में सुधार की संभावना है। एसएएफएआर ने सभी को कठिन परिश्रम कम करने की सलाह दी है और कहा है कि दिल या फेफड़ों की बीमारी वाले लोगोंए वयस्कों और बच्चों को लंबे समय तक व भारी परिश्रम से बचना चाहिए। दिल्ली के एक्यूआई ने इस साल नवंबर में 494 का स्तर छू लिया थाए जो नवंबर 2016 में 497 के स्तर के बाद उच्चतम था। इसकी तुलना में दिसंबर 2018 में दर्ज उच्चतम एक्यूआई 450 था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here