DeepSeek और ChatGPT यूज नहीं कर सकेंगे वित्त मंत्रालय के कर्मचारी

0
48
Chat GpT- DeepSeek
DeepSeek और ChatGPT यूज नहीं कर सकेंगे वित्त मंत्रालय के कर्मचारी Ai Generated image

वित्त मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों को सरकारी उपकरणों पर ChatGPT और DeepSeek जैसे एआई टूल्स का उपयोग करने से मना किया है। मंत्रालय का कहना है कि इन टूल्स के उपयोग से सरकारी डेटा और दस्तावेजों की गोपनीयता को खतरा हो सकता है। 29 जनवरी को जारी नोट में खर्च विभाग ने बताया कि इन टूल्स का उपयोग सुरक्षा जोखिम उत्पन्न कर सकता है, इसलिए कर्मचारियों को इनसे बचने की सलाह दी गई है।

यह भी देखें : प्लेन में टॉयलेट जाने को भी नहीं खोली हथकड़ी, बुरे हालात में अमरीका से भारत पहुंचे अप्रवासी

यह कदम वैश्विक स्तर पर बढ़ती कूटनीतिक और अंतरिक सुरक्षा चिंताओं को मददे नजर रख कर  उठाया गया है। कई देशों, जैसे ऑस्ट्रेलिया, इटली, और अमेरिका ने पहले ही इन टूल्स पर प्रतिबंध लगाया है। DeepSeek, एक चीनी कंपनी का एआई सर्च इंजन है, जिसे कम लागत पर अधिक प्रभावी होने का दावा किया गया है, जबकि ChatGPT एक चैटबोट है जो संवाद के जरिए जानकारी प्रदान करता है। हालांकि, इन दोनों टूल्स की बढ़ती लोकप्रियता से डेटा सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here