विश्लेषण सुनने के लिए वीडियो देखें
डीकोडिंग चाइना– सवालों के घेरे में चीन, राष्ट्रपति शी जिंगपिंग और तख्ता पलट की खबरें।
—————–
Decoding china
पड़ोसी देश चीन ( China ) से छनकर आ रही हैं बगावत की खबरें। राष्ट्रपति शी जिंगपिंग (XI Jinpinh) के तख्ता पलट की खबर के पीछे क्या है सच्चाई? क्रोनोलॉजी से समझिए। जानिए चीन को Decoding China in Politics with PAWAN में। एक ओर अहम सवाल- क्या हम कभी देख सकेंगे ( Democratic China) लोकतांत्रिक चाइना को? एक विश्लेषण-
डा. पवन सक्सेना
कहते हैं ना धुआं है ना… आग तो लगी ही होगी। देयर इज नो स्मोक विदआउट फायर। तो साहब, यह तो सच है कि धुआं तो उठ रहा है। यह धुआं उठ रहा है चीन की उन ऊंची ऊंची दीवारों के पीछे से, जहां से कभी आसानी से कोई सही और सटीक खबर नहीं आती है। दुल्हन वही जो पिया मन भाये और खबर वही जो चीन बताये। तो चीन तो कुछ बता नहीं रहा लेकिन टेक्नोलाजी के इस जमाने में कयासों से भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है। कयास जो अस्पष्ट सी खबरों को जन्म दे रहे हैं – वह हैं चीन में तख्ता पलट के वारे में। राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के हाउस अरेस्ट के वारे में, कुल मिलाकर पड़ोस में पूरा का पूरा निजाम बदलने के वारे में।
मैं या मेरे जैसे दुनिया भर के वह तमाम लोग जो जियोपालिटिक्स में रुचि रखते हैं, चीन पर निगाह रखते हैं, हम सभी ज्यादातर लोगों के पास जानने का माध्यम सिर्फ एक ही है, वह है सोशल मीडिया, नेट कनटेंट और पब्लिक डोमेन में आ रही बातें। यह सभी बातें बता रही हैं कि चीन में तख्ता पलट हो चुका है। हालांकि अभी आधिकारिक, औपचारिक कुछ भी नहीं है पर अगर आप क्रोनोलाजी को समझेंगे तब जान पायेंगे कि चीन में कुछ ना कुछ बड़ा हो गया है। एसओसी – शंघाई ओरगेनाइजेशन कारपोरेशन की हाल ही में समरकंद में हुई मीट में चीन, भारत, रूस समेत कई देश शामिल हुए, लेकिन इस सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी आनन फानन में पहुंचे तथा जल्द ही निकल गए। इसके आगे उनके बारे में कोई खबर नहीं है। एक विचार यह भी है कि वह शायद कोविड के सख्त प्रोटोकाल के चलते बीजिंग में क्वारंटीन हो गए हैं, लेकिन उससे कहीं ज्यादा बड़ी हवा में तैरती खबरें यह हैं कि शी को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। अक्टूबर में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना की 20वीं कांग्रेस होने जा रही है। डेलीगेट्स की सूची को फाइनल कर दिया गया है। तमाम दीगर मसलों के साथ साथ इस कांग्रेस में यह तय होना है कि शी आजीवन राष्ट्रपति बने रहेंगे या नहीं तो अगर तख्ता पलट हुआ है तब इससे बेहतर और सटीक समय कोई दूसरा हो ही नहीं सकता।
विश्लेषण सुनने के लिए वीडियो देखे