ट्रंप को डेनमार्क के सांसद की खरी-खरी, कहा- ग्रीनलैंड बिक्री के लिए नहीं

0
35
ट्रंप को डेनमार्क के सांसद की खरी-खरी, कहा- ग्रीनलैंड बिक्री के लिए नहीं
ट्रंप को डेनमार्क के सांसद की खरी-खरी, कहा- ग्रीनलैंड बिक्री के लिए नहीं image source: Google

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को पद की शपथ लेने के पश्चात से ही ग्रीनलैंड के मुददे पर अमेरिकी नियंत्रण का मुद्दा छिड़ गया था। ट्रंप ने इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बताते हुए ग्रीनलैंड पर अपना दावा जताया था। इसके बाद डेनमार्क के सांसद एंडर्स विस्टिसन ने यूरोपीय संसद में गुस्से में आकर ट्रंप को चेतावनी दी कि ग्रीनलैंड बिक्री के लिए नहीं है और यह डेनमार्क का अभिन्न हिस्सा है।

यह भी देखे : यूपी के 100 टोल पर 750 करोड़ का घोटाला, सॉफ्टवेयर बनाकर दो साल से हो रहा था खेल

विस्टिसन ने ट्रंप के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, जिसे यूरोपीय संसद के उपाध्यक्ष निकोल स्टेफानूटा ने अस्वीकार्य बताते हुए फटकारा। ग्रीनलैंड, जो वर्तमान में डेनमार्क का हिस्सा है, 2009 से सेमी-ऑटोनोमस सरकार द्वारा शासित है, लेकिन रक्षा और विदेश नीति पर डेनमार्क का अधिकार है। इसके अलावा, ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट इगा ने भी इस मुद्दे पर स्पष्ट किया कि ग्रीनलैंड बिक्री के लिए नहीं है। ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जे के प्रस्ताव को लेकर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने भी यह साफ कर दिया कि ग्रीनलैंड को कभी भी बेचा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here