चीन में कोरोना संक्रमण अब फिर से विकराल रूप ले चुका है। अलबत्ता, चीन सरकार की ओर से आंकड़ों का खुलासा नहीं किया जा रहा है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन में कोविड संक्रमण बेकाबू हो चुका है। वहां रोजाना बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं और अंत्येष्टि स्थलों में जगह का अभाव हो रहा है। डब्ल्यूएचओ ने खुलासा किया है कि कोविड में आई तेजी से चीन के अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। चीन में विकराल स्थिति के बाद भारत समेत पूरी दुनिया में संक्रमण फैलने की आशंका से चिंता बढ़ गई है। लगभग सभी देश अलर्ट मोड पर आने लगे हैं।