
बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में कांग्रेस के विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हाथों में हथकड़ी और बेड़ियां पहनकर अमेरिका से अवैध रूप से लौटाए गए भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर अपनी असहमति जताई। कांग्रेस विधायकों ने नारे लगाए ‘भारतीयों का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ ।
हाल ही में अमेरिका से तीसरा विमान अमृतसर पहुंचा , अमेरिका में अवैध रूप से रह भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था सोमवार को अहमदाबाद पहुंचा। इसके बाद रविवार को अमेरिकी वायुसेना का विमान 112 भारतीय नागरिकों को लेकर अमृतसर पहुंचा। 5 फरवरी को अमेरिका से भेजे गए पहले जत्थे का विमान भी अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले ही आश्वासन दिया था कि वापस लाए गए नागरिकों के साथ कोई असम्मान या भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा था कि इन नागरिकों को अमृतसर में कुछ घंटों के लिए रखा जाएगा, इसके बाद उन्हें उनके संबंधित राज्यों में भेज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति यहां भूखा नहीं रहेगा, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।पीएम मोदी ने भी जताई अपनी प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को कहा था कि भारत अवैध रूप से अमेरिका में रहने वाले अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है और उन्होंने मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत पर भी बल दिया था। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मामले में भारत का पूरा सहयोग करेंगे।
यह भी देखें : गुजरात में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, विधानसभा के सामने हथकड़ी-बेड़ी लगाकर अमरीकी प्रवासी मामले में किया विरोध