सीएम योगी का वक्फ पर प्रहार: “यूपी में मुसलमान सुरक्षित, मगर वेलफेयर के नाम पर क्या किया?”
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज एजेंसी ANI के साथ एक विशेष बातचीत करते हुए रखी अपनी दो टूक राय । इसके साथ ही उन्होने राज्य में व्याप्त कानून व्यवस्था, बुलडोजर कार्रवाई, मथुरा विवाद और वक्फ संपत्तियों जैसे अनेक मुद्दों को लेकर रखी अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने साफ कहा कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और राज्य में किसी के साथ अन्याय नहीं हो सकता। उन्होनें बुलडोजर कार्रवाई पर कहा, “जो जैसा समझेगा, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग अराजकता फैलाने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
वक्फ संपत्तियों पर सरकार का कड़ा रुख–योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संपत्तियों को लेकर कड़ा रुख करते हुए बड़ा सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, “आज तक वक्फ बोर्ड ने कौन सा ऐसा सामाजिक या कल्याणकारी कार्य किया है जिसे समाज में उदाहरण के रूप में पेश किया जा सके?” उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर कई जगहों पर अनियमितताएं पाई गई हैं जिनकी जांच जरूरी है।
धार्मिक स्थलों के सवाल पर उन्होनें स्पष्ट किया सरकार का रुख —मथुरा विवाद पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार कोर्ट के आदेशों का पालन कर रही है। उन्होंने कहा, “अगर मामला अदालत में न होता तो अब तक बहुत कुछ बदल चुका होता।” इसी तरह संभल में भी धार्मिक स्थलों की पहचान को लेकर सरकार अपनी रणनीति पर काम कर रही है।
‘डबल इंजन सरकार’ पर अखिलेश को जवाब–अखिलेश यादव के डबल इंजन सरकार पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा, “हम अपनी वर्तमान और पूर्व नेतृत्व का सम्मान करते हैं लेकिन जिनके आदर्श औरंगजेब जैसे लोग हों उनका आचरण वैसा ही होगा। सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि यूपी में 2017 के बाद से दंगे बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग दंगाइयों के सामने घुटने टेकते हैं वही डरते हैं। हम उन्हें घुटनों पर लाकर ठीक कर देते हैं। यह हमारी शराफत का स्टाइल है।”
बनने के सवाल पर जवाब तीसरी बार सीएम —अपने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह फैसला उनकी पार्टी करेगी। उन्होंने कहा, “बीजेपी में हर सदस्य को मौका मिल सकता है। मैं कोशिश नहीं करूंगा पार्टी जो तय करेगी वही होगा।” इसके साथ ही उन्होने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां जाते हैं, वहीं की निंदा करते हैं। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ो अभियान करार दिया। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में हर नागरिक सुरक्षित है और सरकार किसी भी तरह के दंगाइयों और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।