सीएम योगी ने कहा- इलाज के एक महीने के भीतर हो भुगतान, आयुष्मान में रजिस्टर अस्पतालों को मिलेगी राहत

0
28
सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा- इलाज के एक महीने के भीतर हो भुगतान, आयुष्मान में रजिस्टर अस्पतालों को मिलेगी राहत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक मे विभिन्न  वरिष्ट अधिकारियों  और सचिवों ने इसमे हिस्सा लिया। जिसमे अनेक विषयो के मुद्दो पर बात-चीत हुई। सीएम ने चर्चा में  हेल्थ सेक्टर के सुधारो पर जोर देते हुए दिशा निर्देश दिया और  कहा कि आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत इलाज करवा रहे अस्पतालों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि आयुष्मान कार्डधारक मरीजों के इलाज के बाद अस्पतालों को अधिकतम एक महीने के भीतर भुगतान किया जाएगा। इस कदम से अस्पतालों को समय पर भुगतान मिल सकेगा। जिससे मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।

साथ ही उन्होने बैठक में यह भी कहा कि नए अस्पतालों को इम्पैनल किया जाएगा और इम्पैनलमेंट नियमों की प्रक्रिया सरल बनाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार के लिए नीतिगत बदलावों की आवश्यकता को भी रेखांकित किया और सुनिश्चित किया कि किसी भी मरीज को इलाज से वंचित नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में औरंगजेब के कब्र की बढ़ाई गई सुरक्षा, हिंदू संगठनों के विरोध पर कांग्रेस बोली- ये राज्य में चाहते हैं अशांति

योगी आदित्यनाथ ने 80 मेडिकल कॉलेजों के संचालन की नियमित मॉनिटरिंग करने का भी आदेश दिया। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता और दवाओं की कमी को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। इस पहल से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है । जिससे मरीजों को राहत मिलेगी और डॉक्टरों को भी सहूलियत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here