सीएम योगी ने सत्ता के आठ साल पूरे होने पर पेश किया उपलब्धियों का रिकॉर्ड कार्ड

0
32
सीएम योगी
सीएम योगी ने सत्ता के आठ साल पूरे होने पर पेश किया उपलब्धियों का रिकॉर्ड कार्ड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने 8 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर सरकार 14 अप्रैल तक ‘उत्सव’ मना रही है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनता को सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की 8 साल की उपलब्धियां साझा कीं। उन्होंने ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ थीम पर आधारित डॉक्यूमेंट्री और पुस्तिका जारी की। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

यूपी की बदलती दशा और दिशा तस्वीर पर सीएम योगी ने अपने विचार साक्षा करते हुए कहा  कि 8 साल पहले यूपी दंगों, भ्रष्टाचार और असुरक्षा के लिए बदनाम था  लेकिन अब यह निवेश और विकास का केंद्र बन चुका है। उनका कहना था हमारी सरकार में गुडा राज जड़ से खत्म किया तथा कानून-व्यवस्था मजबूत हुई, इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले। उन्होने अपली डबल इंजन कि सरकार की पीठ थपथापाते हुए उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता  को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

8 बड़ी उपलब्धियां

  1. अपराध मुक्त यूपी – ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति, पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू।
  2. निःशुल्क राशन योजना – 15 करोड़ गरीबों को लाभ।
  3. रोजगार और शिक्षा – 7.50 लाख सरकारी नौकरियां, ‘एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज’ योजना।
  4. धार्मिक उत्थान – अयोध्या दीपोत्सव, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकुंभ 2025 की तैयारी।
  5. पर्यटन को बढ़ावा – हेलीपोर्ट सेवा, आध्यात्मिक परिपथ, वाइल्डलाइफ टूरिज्म।
  6. इंफ्रास्ट्रक्चर बूस्ट – नए एक्सप्रेसवे, रेलवे, एयरपोर्ट्स का विस्तार।
  7. कृषि और ग्रामीण विकास – एमएसपी पर रिकॉर्ड भुगतान, सिंचाई योजनाओं का विस्तार।
  8. आर्थिक संकल्प – 2029 तक यूपी को ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य।

योगी ने कहा की सरकार के इस उत्सव मौके पर  प्रदेश भर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  जहां सरकारी अधिकारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करेंगे। साथ ही पिछले आठ वर्षों में योगी सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए विभिन्न स्थानों पर विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा  कि उनके मार्गदर्शन में यूपी तेजी से प्रगति कर रहा है। साथ ही ‘स्कूल चलो अभियान’ से हर गांव के बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा। वहीं हेलीकॉप्टर सेवा, रोपवे और धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा दिया जाएगा। इसी के साथ योगी ने कहा की भाजपा सरकार के 8 सालों में यूपी ‘सबसे बड़ा राज्य’ से ‘सबसे विकसित प्रदेश’ बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।

यह भी देखें : त्योहारों को लेकर CM योगी सख्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here