त्योहारों को लेकर CM योगी सख्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

0
30
सीएम योगी
त्योहारों को लेकर CM योगी सख्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर और बैसाखी जैसे सभी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने की सलह देते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने धार्मिक आयोजनों के दौरान सड़क मार्ग बाधित न होने देने की बात कही । साथ ही अलविदा की नमाज और ईद पर विशेष साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ नियंत्रण आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट रखने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर जोर दिया।

 यह भी देखें : छत्तीसगढ़ दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मु, विधानसभा कार्यक्रम में होंगी शामिल

उन्होंने अफवाहों पर नजर रखने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और धर्मगुरुओं से संवाद बढ़ाने को कहा ताकि किसी भी गलतफहमी से बचा जा सके। रामनवमी और नवरात्रि के दौरान अयोध्या, विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम जैसे धार्मिक स्थलों पर विशेष इंतजाम के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई जाएगी और प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here