समाजवादी पार्टी में अब अखिलेश यादव को लोग छोटे नेता जी के नाम से पुकारेंगे। यह नाम अखिलेश को उनके चाचा और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने दे दिया है। बुधवार को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में एक चुनावी जनसभा के दौरान शिवपाल ने अखिलेश यादव को अब से छोटे नेता जी कहने का सार्वजनिक रूप से ऐलान कर दिया। उन्होंने सबसे यही अपील की है कि अब से अखिलेश को छोटे नेताजी के नाम से जाना जाए।
बता दें कि सपा में खिताबी नाम की परंपरा शुरू से रही है। पार्टी के लोग संस्थापक मुलायम सिंह यादव को नेताजी के नाम से संबोधित किया करते थे। जनेश्वर मिश्र को सपा के लोग छोटे लोहिया के नाम से पुकारते रहे और इस परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए शिवपाल ने अखिलेश यादव को छोटे नेता जी का नाम दे दिया है।