चिराग पासवान बोले – राजनीति और धर्म अलग हों, हिंदुत्व एजेंडे से दूरी

0
13
न्यूज18 राइजिंग
चिराग पासवान बोले - राजनीति और धर्म अलग हों, हिंदुत्व एजेंडे से दूरी

नई दिल्ली। न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ कहा कि राजनीति और धर्म को मिलाना देश के लिए सही नहीं है। उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे से खुद को अलग बताया और कहा कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धर्म का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उन्होनें कहा कि धर्म हर व्यक्ति की निजी आस्था का विषय है इसमें राजनीतिक पार्टियों को जारा भी दखल नहीं देना चाहिए। “मैं मंदिर जाऊं या मस्जिद ये मेरा निजी फैसला है। किसी पार्टी को ये तय करने का हक नहीं कि मैं क्या पहनूं या किस धर्म के रीति-रिवाज निभाऊं,” 

धर्म पर लड़ते रहेगें तो पिछ़डे ही रहेगें —उन्होंने आगे कहा कि जब तक हम हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों में उलझे रहेंगे। आपस में धर्म के नाम पर लड़ते रहेगें जिससे हमारे देश का और राज्य का विकास संभव नही है। क्योकिं हम लोग इस अज्ञानता के चलते बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों पर  अपनी बात रख ही नही पाएगें । उन्होने कहा यह स्थिति ना तो हमारे वर्तमान सामाज के लिए सही है ना ही उसके भविष्य के लिए। इसलिए राजनीति में जातिवाद और सांप्रदायिकता पूरी तरह से खत्म होनी चाहिए।

मुसलमानों के हित में है वक्फ बिल संशोधन-

वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर चिराग ने कहा कि इससे गरीब मुसलमानों को फायदा होना । उन्होंने दावा किया कि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों ने मुस्लिम समाज के नाम पर सिर्फ तुष्टिकरण किया है लेकिन असल सुधार नहीं किया। सीएए और कश्मीर जैसे मामलों पर भी चिराग ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने गलत बातें फैलाईं। “सीएए नागरिकता देने का कानून है न कि छीनने का। कश्मीर में भी झूठ फैलाया गया लेकिन वहां चुनाव हुए और लोकतंत्र बचा रहा । कही कुछ गलत नही हुआ किसी का  कोई हक नही छीना गया । किसी की कोई नागरिकता नही खत्म हुई।

यह भी पढ़े : मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जा रहा है, पीड़ितों ने की सख्त सजा की मांग

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here