बरेली। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बुधवार सात दिसंबर को बरेली में रहेंगे। उन्‍हें बरेली कॉलेज में प्रबुद्ध सम्‍मेलन और विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्‍यास करना है।

मंगलवार को शासन से मुख्‍यमंत्री का कार्यक्रम भी प्रशासन के पास आ गया। इसके मुताबिक, बरेली कॉलेज में डेढ़ घंटे तक मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रहेंगे। बुधवार को दोपहर बाद वह 4 बजे कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचेंगे और 5.30 बजे तक रहेंगे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के परिवारिक सदस्‍य के विवाह समारोह में सम्‍म‍िलित होने के बाद राज‍कीय हेलिकॉप्‍टर से यहां से चले जाएंगे।

कार्यक्रम स्‍थल पर भाजपा नेता।

वहीं, प्रशासन मुख्‍यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बेहद सजग है। बरेली कॉलेज में उनके आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मंगलवार को सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्‍यप, महापौर उमेश गौतम, भाजपा के महानगर अध्‍यक्ष डॉ. केएम अरोरा, अधीर सक्‍सेना, गुलशन आनंद समेत कई नेताओं ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्‍थल पर तैयारियों का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here