बरेली@LeaderPost। योगी सरकार ने प्रदेश में पशुओं की दोबारा गणना करने का फैसला लिया है। प्रदेश में कितना पशुधन है और उनकी स्थिति कैसी है इसके साथ ही हाईवे किनारे बसे गांव के पशुओं को रेडियम वाली बेल्ट पहनाई जाएगी। ताकि हाईवे पर होने एक्सीडेंट से पशुओं की मौत का आंकड़ा घट सकें। प्रदेश के पशुपालन विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार पशुपालन पर विशेष ध्यान दें रही है और इसलिए छुट्टा पशुओं के लिए राज्य भर में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है ताकि निराश्रित पशुओं को गौशाला में रखा जाए।
उपचुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा की स्थिति के सवाल पर प्रदेश मंत्री ने कहा कि एग्जिट पोल गलत है और अधिकांश राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। खासकर हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में हुए चुनाव में भाजपा अपने बलबूते पर सरकार बनायेगी।