बरेली@LeaderPost। बहेड़ी में शादी से एक दिन पहले दुल्हन प्रेमी संग भाग गई। अगले दिन उसकी बारात आने को थी। दुल्हन के भाग जाने से उसके घर मे कोहराम मच गया। आनन फानन मे दुल्हन के घर वाले उसे ढूंढने निकल पड़े पर कोई नतीजा नही निकला। लडक़ी के घर वालों ने उसके प्रेमी सहित क़ई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शादी से एक दिन पहले दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दुल्हन के फरार होने का पता चलने पर दूल्हे के घर मे भी खलबली मच गई। वह बारात लेकर आने की तैयारी कर रहे थे। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की बेटी की बुधवार को बारात आनी थी। उसने शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी और बारात के लिए खाना आदि तैयारी हो रही थी। देर रात उसकी बेटी गांव के ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। दुल्हन के फरार होने का पता लगने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।
बदनामी न हो खामोशी तलाशते रहे थे
काफी देर तक परिजन युवती को बिना बताए तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नही लगा। बाद में पिता व अन्य परिजनों ने थाने पहुंचकर गांव के पाँच लोगों के खिलाफ पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
उधर, शादी के चंद घंटों पहले दुल्हन के फरार होने का पता चलने पर दूल्हा के घर मे खलबली मच गई । दुल्हन के भाग जाने पर दूल्हे के अरमानों पर पानी फिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बुधवार को बारात आनी थी। पुलिस ने शहिद हुसैन, पुत्र लियाक़त, जाहिद, मो. रियाज़,पुत्र लियाक़त, एजाज़ हुसैन, पुत्र अजीमुल्ला, भूरी पुत्री लियाक़त, निवासी ग्राम हरहरपुर डूंडा शुमाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।