बरेली@LeaderPost। भ्रष्ट अधिकारी योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे। देहात के फतेहगंज पश्चिमी में बुधवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) ने विद्युत विभाग के जेई (संप्रति अवर अभियंता) को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते नदोसी विद्युत उपकेंद्र से रंगे हाथ दबोचा है। यह रकम किसान से सिंचाई ट्यूबवेल के कनेक्शन के नाम पर ली थी। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले भी दो दर्जन से अधिक सरकारी कर्मचारियों को एंटी करप्शन टीम रिश्वत लेते गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसमें कई बिजली विभाग के कर्मचारी भी थे। घटना की जानकारी होने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।
बिजनौर जनपद निवासी है जेई
बिजली विभाग के 33/11 केवी उपकेंद्र पर जेई तैनात है। यूपी के बिजनौर जनपद के कीरतपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 16 के मोहल्ला पीली कोठी निवासी आबिद हुसैन बरेली विद्युत विभाग में जेई हैं। उनको 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ किसान से बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है। एंटी करप्शन टीम ने जेई को उनके कार्यालय में ही रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एक महीने बाद भी नहीं मिला बिजली कनेक्शन
बरेली देहात के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी सुनील कुमार किसान हैं। उन्होंने अपने पिता नत्थूलाल के नाम से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में ऑनलाइन सिंचाई ट्यूबवेल के कनेक्शन को 9 सितंबर को आवेदन किया था। इसमें कृषि भूमि का खसरा संख्या 472 ग्राम बलिया में कनेक्शन होना था। बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवदेन किया था। जिसके चलते ऑनलाइन कनेक्शन नंबर और इनवॉइस नंबर भी मिल गया था मगर, इसके बाद भी कनेक्शन नहीं हुआ। आरोप है कि जेई आबिद हुसैन ने कनेक्शन देने का नाम पर 30 रूपये की रिश्वत की मांग की थी। यह धनराशि लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है।