सपा के दिग्गज नेता मोहम्मद आजम खां के गढ़ रामपुर विधानसभा उपचुनाव में कमल खिल गया। गुरुवार लगभग चार बजे साफ हुए मतगणना परिणाम में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने 33 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल कर ली। उन्होंने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को हराया।
बता दें कि अदालत से सजा के बाद सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खां की विधानसभा सदस्यता निरस्त होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। सपा प्रत्याशी के लिए आजम खां ने पूरा जोर लगाकर चुनाव प्रचार किया, लेकिन चुनाव नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे। हालांकि मतगणना की शुरुआत में सपा प्रत्याशी कुछ वोटों से आगे निकले लेकिन मतगणना का दौर बढ़ते-बढ़ते सपा पिछड़ती गई और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना जीत गए।