छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों का बड़ा आपरेशन, 16 नक्सली मार गिराए

0
24
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों का बड़ा आपरेशन, 16 नक्सली मार गिराए

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की।  केरलापाल थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए जबकि दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। यह ऑपरेशन जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली जमा हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने व्यापक स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया। शनिवार सुबह जब जवान जंगल में पहुंचे  तो नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमें 16 नक्सली मारे गए।

यह भी पढ़े । अमित शाह आज से बिहार दौरे पर, पटना में मीटिंग तो गोपालगंज में करेंगे जनसभा

नक्सलियों के पास सें  भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए है। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से अत्याधुनिक हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सलियों के अन्य सामान जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में कई कुख्यात नक्सली नेता मारे गए हैं। इनमें से एक डीवीसीएम (डिविजनल कमांडर) जगदीश होने की संभावना जताई जा रही है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी सुरक्षा बलों ने अभी भी इलाके की घेराबंदी कर रखी है और सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों का मानना है कि जंगल में अभी और नक्सली छुपे हो सकते हैं। ऑपरेशन की निगरानी खुद सुकमा एसपी कर रहे हैं। इस साल का यह सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है। इससे पहले बीजापुर और कांकेर में भी सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया था।  नक्सलियों के खिलाफ जारी इस मुठभेड़ में घायल जवानों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और वे खतरे से बाहर हैं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की मौजूदगी और सख्त की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here