भारत जोड़ो पार्टी ने बाबा साहब के अपमान पर विरोध प्रदर्शन किया

0
119

 

भारत जोड़ो पार्टी ने बाबा साहब के अपमान पर विरोध प्रदर्शन किया

@LeaderPostबरेली।भारत जोड़ो पार्टी ने 28 दिसंबर 2024 को बरेली में विरोध रैली का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी की निंदा की। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कई घंटों तक चर्चा की और अंततः ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली ने कहा कि भारत जोड़ो पार्टी अपने महापुरुषों पर किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बाबा साहब को संविधान निर्माता और भारतीय समाज के महानायक के रूप में सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह से इस बयान को वापस लेने की मांग की। पार्टी ने इसे न केवल अपमानजनक, बल्कि लोकतंत्र की अवहेलना भी बताया और कहा कि इससे भारतीय संविधान की गरिमा को ठेस पहुंची है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि गृहमंत्री अमित शाह अपना बयान वापस नहीं लेते और माफी नहीं मांगते, तो भारत जोड़ो पार्टी समूचे भारत में विरोध प्रदर्शन और धरना करेगी। पार्टी का यह भी कहना था कि कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने पहले भी बाबा साहब का अपमान किया है और उनके योगदान को नकारा है। इन दोनों दलों का गठबंधन संविधान में बदलाव करने के प्रयासों में लगा हुआ है, जो देश के समाज को विभाजित करने का प्रयास है।

रैली में भारत जोड़ो पार्टी के कई अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे, जिनमें राष्ट्रीय महासचिव सैयद नाजिम अली, राष्ट्रीय सचिव सैयद इरशाद अली शाह, प्रदेश अध्यक्ष भिक्षु थेरोपानन्द संघनायक, प्रदेश प्रभारी फिरोज खान और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली ने इस मौके पर पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया कि भारत जोड़ो पार्टी संविधान के समग्र संरक्षण और सामाजिक समानता की लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों और उनके द्वारा स्थापित संविधान की रक्षा करना पार्टी का प्रमुख उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here