बीडीए का “एक्शन मोड ऑन”, नक्शे के विपरीत भवनों पर चलेगा हंटर

0
39

बरेली@LeaderPost। शहर में 22 जून को पीलीभीत बाईपास पर गोलीबारी हुई थी। जिसके आरोपियों की सम्पतियों पर कार्रवाई के बाद अब बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) हरकत में आ गया है वहीं बीडीए नक़्शे के विपरीत बने होटल, शोरूम आदि के भवनों की जांच पड़ताल में जुट गया है। वहीं बुधवार को बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए, सचिव योगेन्द्र कुमार के निर्देशन में टीम ने शहर में कई स्थानों पर जाकर भवनों की जांच पड़ताल शूरू कर दी है। जिसमे कई ऐसे होटल, शोरूम मिले जिनके मालिकों/संचालकों ने कंपाउंडिंग शुल्क जमा नही किया तो कई ऐसे भी मिले जो नक़्शे के विपरीत अतिरिक्त निर्माण करा चुके हैं।

राणा और उपाध्याय की संपत्तियों की जाँच में जुटा बीडीए

गोलीकांड के आरोपी राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय सहित कई आरोपियों की संपत्तियों की जांच में जुट चुका है। अवैध संपत्तियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी।

होटल और शोरूम संचालकों में खलबली

बीडीए के इस एक्शन से होटल और शोरूम संचालकों में खलबली मच गई है। वहीं बीडीए टीम ने शहर के सेटेलाइट हरुनगला क्षेत्र में बने कई होटल, शोरूम और प्रतिष्ठानों पर जाकर दस्तावेज को चेक किया। जिसमें कई भवनों का नक्शा पास मिला तो कई विपरीत मिले। जिस पर अधिकारियों ने भवन मालिकों को कंपाउंडिंग कराने की हिदायत दी तो कई मालिकों को कार्यालय आकर दस्तावेज चेक कराने के निर्देश दिए। वहीं चेतावनी दी गई की कंपाउंडिंग नहीं कराई तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी।

प्राधिकरण का अवैध निर्माण पर एक्शन जारी है, प्राधिकरण के नियम विरुद्ध निर्माण, भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होना संभावित हिया- मनिकंडन ए, बीडीए उपाध्यक्ष।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here