आंंतरिक विकास परिषद ने प्रमुख हस्तियों को रुहेलखंड गौरव सम्मान-2022 प्रदान किया
बरेली। आन्तरिक विकास परिषद ने शहर के सीआई पार्क में मेरा देश-मेरा संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गीत-संगीत व लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा एवं संस्कार पर जागरुकता के लिए भी संदेश दिया गया। मनोरंजन और ज्ञान के उद्देश्य के साथ संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंकुर किशोर सक्सेना व राष्ट्रीय सचिव रोहित रेक्रिवाल ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।