आंंतरिक विकास परिषद ने प्रमुख हस्तियों को रुहेलखंड गौरव सम्मान-2022 प्रदान किया

बरेली। आन्तरिक विकास परिषद ने शहर के सीआई पार्क में मेरा देश-मेरा संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गीत-संगीत व लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा एवं संस्कार पर जागरुकता के लिए भी संदेश दिया गया। मनोरंजन और ज्ञान के उद्देश्य के साथ संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंकुर किशोर सक्सेना व राष्ट्रीय सचिव रोहित रेक्रिवाल ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कार्यक्रम की सराहना की एवं स्वास्थ्य, सुरक्षा व संस्कार विषय पर अपने विचार भी प्रकट किए। इस अवसर पर संस्था की ओर से मीडिया व सामाजिक क्षेत्र में आशीष कुमार जौहरी, रामकुमार गुप्ता, रोमी सेठी, स्वास्थ्य व चिकित्सा के क्षेत्र में बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार, डॉ. अमित राठौर, डॉ. विमल भारद्वाज, आईएमए अध्‍यक्ष डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. रुचिन अग्रवाल को रुहेलखंड गौरव सम्मान 2022 से प्रदान किया गया।

लाइव ऑर्केस्ट्रा पर गीत-संगीत कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया। स्वास्थ्य सुरक्षा व संस्कार पर बोलते हुए उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं आंतरिक विकास परिषद के संरक्षक डॉ. पवन सक्सेना ने आयोजन की सराहना की।

रोबर्ट जॉनसन के बूलेट लाइव ऑर्केस्ट्रा पर गायक आशीष जौहरी, शानू, पूजा, पार्षद शालिनी जौहरी एवं कौशिक टंडन ने देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा अन्य सम्मानित व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी व मधुर वाणी से सचिन श्याम भारतीय ने किया। उनकी खूबसूरत शायरी व एन्करिंग को उपस्थित लोगों ने बहुत सराहा।

इस अवसर पर मनोज कपूर, सचिन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, बबीता रेक्रिवाल, शिवम वर्मा, सौरभ अग्रवाल, अपुल श्रीवास्तव, डॉ. आकांक्षा राठौर, गौतम सेठी, ऋषभ मिश्रा, शिव कुमार बरतरिया, विशाल मल्होत्रा, मनीष, आशू अग्रवाल, अनुज शर्मा, नवीन चमोली, अभिषेक, नमन सक्सेना, रचना सक्सेना, अंकित अग्रवाल, प्रमोद कश्यप, संजय शुक्ला, जूही गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here