बरेली में लखनऊ हाइवे पर स्थित नकटिया चौकी में घुसकर दो बदमाशों ने दुस्साहस की हद वाली घटना को अंजाम दे डाला। उन्होंने शुक्रवार शाम को चौकी में घुसकर एक सिपाही को तमंचे से गोली मार दी। सिपाही घायल हो गया। इस घटना से हतप्रभ बरेली पुलिस ने शनिवार को सुबह होने से पहले ही मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को धर दबोचा। इन दोनों ने घटना को अंजाम क्यों दिया, इसके लिए उनसे पूछताछ की जा रही है। 

बरेली। नकटिया पुलिस चौकी पर फायर करके सिपाही को घायल करने की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त से 12 घंटे भी बाहर नहीं रह पाए। शुक्रवार शाम को उन्होंने चौकी पर फायर किया और शनिवार को सुबह होने से पहले ही पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ में धर-दबोचा। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने चौकी पर फायर करने का दुस्साहस क्यों किया।

बता दें कि नकटिया पुलिस चौकी पर फायर करने की घटना होने के बाद से ही पुलिस महकमे के आला अफसरों ने बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने को चुनौती के रूप में ले लिया था। शाम को ही एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने टीमें लगा दी थीं। संभावित इलाकों में पुलिस ने चौकसी तेज कर दी थी। नतीजा यह हुआ कि शनिवार तड़के दोनों बदमाश कैंट थाना क्षेत्र में लाल फाटक-बुखारा से फरीदपुर जाने वाले रास्ते पर पालपुर-कमालपुर से क्यारा के बीच में पुलिस से टकरा गए। यहां भी उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंकने की कोशिश की लेकिन पहले से ही सतर्क पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा। हालांकि आमने-सामने मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गया।

 

सिकलापुर का रहने वाला है एक बदमाश, पीएसी कर्मी बताया जा रहा

पुलिस अफसरों का कहना है कि नकटिया पुलिस चौकी पर फायरिंग करने की घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे और पकड़े गए दोनों बदमाश एक ही हैं। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अलबत्ता, अभी तक यह सामने नहीं आया है कि उन्होंने नकटिया पुलिस चौकी पर फायर करके सिपाही पर हमला क्यों किया, लेकिन पुलिस पूछताछ में यह सामने आ जाएगा।

बरेली के एसपी क्राइम मुकेश कुमार के अनुसार, पकड़े गए बदमाश विकास और यशपाल हैं। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों में से एक शहर में बारादरी थाना क्षेत्र सिकलापुर के रहने वाला है और दूसरा भुता क्षेेत्र के एक गांव का निवासी बताया जा रहा है। इनमें से एक पीएसी में रसोइया बताया जा रहा है, दूसरे के बारे में बताया गया है कि वह एक पीएसी कर्मी का बेटा है।

 

दुस्साहसिक वारदात से सन्न रह गया था पुलिस महकमा

शुक्रवार शाम को बरेली पुलिस महकमा सन्न रह गया था, जब दो बदमाशों ने कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया पुलिस चौकी पर पहुंचकर तमंचे से फायरिंग कर दी। दोनों बदमाश शाम करीब सवा सात बजे एक बाइक से लखनऊ हाइवे पर स्थित इस चौकी में पहुंचे थे। इनमें से एक अपना चेहरा ढंका हुआ था। उसने चौकी पर मौजूद एक सिपाही विशाल से दरोगा के बारे में पूछा। दरोगा थे नहीं तो सिपाही ने बता दिया लेकिन सिपाही को लगा कि वह व्यक्ति नशे में है तो उसने इस बात के लिए उसे टोंक दिया। इस पर वय व्यक्ति चौकी के बाहर आया और बाइक पर खड़े पाने साथी से कुछ कहा, फिर उसने बाइक घुमाई और चेहरा ढका व्यक्ति वापस चौकी में घुसा। उसने सिपाही पर तमंचे से गोली चला दी। गोली सिपाही की पीठ से रगड़कर निकल गई, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए।

चौकी पर फायरिंग की दुस्साहसिक वारदात के बाद बरेली पुलिस महकमे में खलबली मच गई। यह वारदात एक तरह से कानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसी थी, सो एसएसपी अखिलेश चौरसिया समेत सारे पुलिस अधिकारियों ने दोनों बदमाशों की धर-पकड़ के लिए टीमें मुस्तैद कर दीं। वहीं, यह मामला शासन तक पहुंच गया और वहां से बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए थे।

सीसीटीवी में दिखे थे बदमाश

चौकी के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बाइक पर नजर आए। घटना के बाद से ही बदमाशों की तलाश शुरू हो गई और सुबह होने से पहले ही देर रात कैंट थाना क्षेत्र के पालपुर-कमालपुर से क्यारा गांव के बीच दोनों बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही आमिर घायल हुआ। पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर-दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here