बरेली में लखनऊ हाइवे पर स्थित नकटिया चौकी में घुसकर दो बदमाशों ने दुस्साहस की हद वाली घटना को अंजाम दे डाला। उन्होंने शुक्रवार शाम को चौकी में घुसकर एक सिपाही को तमंचे से गोली मार दी। सिपाही घायल हो गया। इस घटना से हतप्रभ बरेली पुलिस ने शनिवार को सुबह होने से पहले ही मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को धर दबोचा। इन दोनों ने घटना को अंजाम क्यों दिया, इसके लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।
#CrackDownBareilly
पुलिस मुठभेड़-जनपद बरेली अन्तर्गत चौकी नकटिया में फायरिंग करने वाले दोनो अपराधियों को मुठभेड़ में पुलिस द्वारा 10 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमा पर आघात करने के दुष्प्रयासों पर क़ानूनन करारा प्रहार होगा। #UPPolice pic.twitter.com/aYNzbE983x— Bareilly Police (@bareillypolice) December 17, 2022
बरेली। नकटिया पुलिस चौकी पर फायर करके सिपाही को घायल करने की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त से 12 घंटे भी बाहर नहीं रह पाए। शुक्रवार शाम को उन्होंने चौकी पर फायर किया और शनिवार को सुबह होने से पहले ही पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ में धर-दबोचा। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने चौकी पर फायर करने का दुस्साहस क्यों किया।
बता दें कि नकटिया पुलिस चौकी पर फायर करने की घटना होने के बाद से ही पुलिस महकमे के आला अफसरों ने बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने को चुनौती के रूप में ले लिया था। शाम को ही एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने टीमें लगा दी थीं। संभावित इलाकों में पुलिस ने चौकसी तेज कर दी थी। नतीजा यह हुआ कि शनिवार तड़के दोनों बदमाश कैंट थाना क्षेत्र में लाल फाटक-बुखारा से फरीदपुर जाने वाले रास्ते पर पालपुर-कमालपुर से क्यारा के बीच में पुलिस से टकरा गए। यहां भी उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंकने की कोशिश की लेकिन पहले से ही सतर्क पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा। हालांकि आमने-सामने मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गया।
सिकलापुर का रहने वाला है एक बदमाश, पीएसी कर्मी बताया जा रहा
पुलिस अफसरों का कहना है कि नकटिया पुलिस चौकी पर फायरिंग करने की घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे और पकड़े गए दोनों बदमाश एक ही हैं। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अलबत्ता, अभी तक यह सामने नहीं आया है कि उन्होंने नकटिया पुलिस चौकी पर फायर करके सिपाही पर हमला क्यों किया, लेकिन पुलिस पूछताछ में यह सामने आ जाएगा।
बरेली के एसपी क्राइम मुकेश कुमार के अनुसार, पकड़े गए बदमाश विकास और यशपाल हैं। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों में से एक शहर में बारादरी थाना क्षेत्र सिकलापुर के रहने वाला है और दूसरा भुता क्षेेत्र के एक गांव का निवासी बताया जा रहा है। इनमें से एक पीएसी में रसोइया बताया जा रहा है, दूसरे के बारे में बताया गया है कि वह एक पीएसी कर्मी का बेटा है।