बरेली में राष्ट्र जागरण युवा संगठन (आरजेवाईएस) ने नेचर एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के साथ सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन रविवार को रोटरी भवन में किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, मुख्य वक्ता उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं उद्यमी डॉ पवन सक्सेना और विशिष्ट रिहाई रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी हरीश चंद्रा ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कई लोगों बको सम्मानित किया।
आयोजन में वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र घिल्डियाल, महेश पंडित, एसके आर्य एवं व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा भी मंचासीन रहे। संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया।
कार्यक्रम में राष्ट्र जागरण युवा संगठन बीके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ शर्मा, राहुल सिंह, अमित तोमर, मनीष अग्रवाल, अमित शर्मा, डॉ दिनेश विश्वास, जितेंद्र यादव, प्रियंका कपूर, अनीता गुप्ता, तेजेन्द्र कौर, नेहा भोजवानी, सुमन भाटिया, प्रियंका गुप्ता, आरती गुप्ता, दिव्या, सीमा, हिना, वंदना, भागवती राजपूत, लता गंगवार, रामजी, अंकित सक्सेना, रचित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।