सांसदों ने पूर्वोत्‍तर रेलवे से की कई मांगें, कहा- वंचित रूटों पर चलाई जाएं ट्रेनें

बरेली। सांसदों ने पूर्वोत्‍तर रेलवे के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। इनमें सांसद वरुण गांधी की ओर से पीलीभीत से मथुरा के लिए बांसुरी एक्सप्रेस के नाम से सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का सुझाव दिया गया है। हालांक‍ि रेलवे के अधि‍कारियों ने सुझाव पर अमल करने की बात कही है लेकिन देखना होगा क‍ि रेलवे सांसदों के सुझाव पर क्‍या निर्णय लेता है और कब तक उन पर अमल करता है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के सेवित क्षेत्रों के संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र ने यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर के सभाकक्ष में शुक्रवार 9 सितम्बर को बैठक आयोजित की। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद बरेली संतोष गंगवार ने सुझाव दिया कि बरेली में समपार संख्या- 244 (हार्टमैन) एवं समपार संख्या 248 (शमशान भूमि) पर जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे प्रशासन को गंभीरता से विचार कर उचित कदम उठाना चाहिए। उन्‍होंने कहा क‍ि भोजीपुरा रेलवे स्टेशन के एक तरफ आबादी है और दूसरी तरफ सड़क है, जिससे लोगों को रेलवे स्टेशन से ही गुजर कर सड़क पर आना पड़ता है। इस मुद्दे पर भी रेलवे प्रशासन को गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए समाधान करना चाहिए। संतोष गंगवार ने काठगोदाम-आगरा के लिए पूर्व की भांति कुमाऊं एक्सप्रेस के संचालन के साथ-साथ दक्षिण भारत के लिए ट्रेनें चलाने की पुरजोर मांग की, साथ ही लालकुआं एवं हल्द्वानी में 24 कोच के अनुरक्षण के निमित्त वाशिंग पिट के निर्माण का सुझाव दिया। बरेली सिटी रेलवे स्टेशन स्थित अनुपयोगी हो चुके माल गोदाम की भूमि का सदुपयोग करने का सुझाव भी दिया।

अन्‍य सांसदों ने भी द‍िए सुझाव और की मांगें

सांसद, बदायूं डॉ. संघमित्र मोर्या ने सुझाव दिया कि जनहित में बदायूं से दिल्ली व लखनऊ सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार किया जाए। रेलवे प्रशासन का ध्यान आकर्षण करते हुए डॉ. मौर्या ने बताया कि यादपुर (बिसौली) में एक रेल फाटक था, जो बंद कर दिया गया है और इस फाटक से होकर गुजरने वाले यातायात को 10 किलोमीटर दूर रेलवे फाटक से गुजरना पड़ता है, इसलिए यादपुर फाटक से समुचित यातायात व्यवस्था यथाशीघ्र दुरुस्त कराई जाए। उन्होंने मांग की कि बरेली-बदायूं मुख्य मार्ग पर मलगांव एवं बदायूं-दातागंज मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे फाटकों पर प्राथमिकता के आधार पर अंडरपास बनाना नितांत आवश्यक है तथा बरेली में लाल फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज को जनहित में शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए।

सासंद राज्यसभा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विकास एवं सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने सुझाव दिया कि कछला रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण किया जाए तथा उझानी-कछला के बीच बितरोई समपार फाटक पर अंडरपास अथवा ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए, साथ ही बदायूं के निकट समपार संख्या 285 पर भी अंडरपास बनाया जाए।
पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी के प्रतिनिधि दीपक पांडेय ने मांग की कि पीलीभीत से मथुरा के लिए बांसुरी एक्सप्रेस के नाम से सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि पीलीभीत- शाहजहांपुर रेल खंड से लखनऊ के लिए रेल सेवा प्रदान की जाए। पीलीभीत स्टेशन परिसर में सुलभ शौचालय की व्यवस्था की जाए ताकि स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्मों पर अनावश्यक रूप गंदगी का फेलाव न हो। पीलीभीत-शाहगढ़ रेल खंड का आमान परिवर्तन कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाए।

रामपुर के सांसद घनश्याम लोधी के प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह ने मांग की कि बिलासपुर रोड स्टेशन पर इज्जतनगर मंडल द्वारा संचालित गाड़ी संख्या 12091/12092 तथा 12039/12040 का ठहराव बिलासपुर रोड स्टेशन प्रदान किया जाए। रामपुर रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों के मार्ग दर्शन के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं। फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि अनूप मिश्र ने रेलवे प्रशासन का ध्यानाकर्षण करते हुए मांग की कि फतेहगढ़ में लोको शेड की जमीन पर अतिक्रमण को हटाया जाए। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल नीर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। फर्रुखाबाद को बरेली से सीधी ट्रेन सेवा से जोड़ा जाए तथा फर्रुखाबाद से दक्षिण भारत के लिए ट्रेन सेवायें उपलब्ध कराई जाए। कानपुर सेंट्रल से अमृतसर को जाने वाली गाड़ी फर्रुखाबाद-कासगंज-बदायूं के रास्ते चलाया जाए।

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के प्रतिनिधि ने जनार्दन शर्मा ने सुझाव दिया कि मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध रेलवे भूमि पर यात्री शेड का निर्माण तथा मथुरा-वृन्दावन रेल खंड का दोहरीकरण कराया जाए। आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के प्रतिनिधि रवि यादव ने सुझाव दिया कि महेशपुरा समपार फाटक पर रोड ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए तथा मढ़ीनाथ समपार पर बनाए गए फुट ओवर ब्रिज से यातायात की समस्याओं का निदान नहीं होता, इसलिए यहां एक अंडरपास का निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने भी बदायूं से बरेली होते हुए लखनऊ व दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग को दोहराया।
मुरादाबाद के सांसद डा. एसटी हसन के प्रतिनिधि एम. हसन ने मांग की कि पीपलसाना रेलवे स्टेशन पर कोर्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस का ठहराव उपलब्ध कराते हुए यहां पर कम्प्यूटरीकृत आरक्षण काउन्टर खोला जाए तथा मुरादाबाद-काशीपुर रेल खंड पर बनाए गए अंडरपासों में समुचित पथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी के प्रतिनिधि निधीश पांडेय ने मांग की कि कानपुर क्षेत्र में प्रस्तावित एलिवेटेड रेल ट्रैक के निमित्त डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट शीघ्र तैयार कराई जाए ताकि एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना को जल्द से जल्द अमल में लाया जा सके। अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा के प्रतिनिधि दीप चंद्र पाठक ने मांग की कि टनकपुर-दिल्ली के बीच संचालित पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली पहुंचाने में 10 घण्टा अतिरिक्त समय लेती है, इसलिए इसकी समय सारणी में आवश्यक सुधार कर यात्रा समय को घटाया जाए। टनकपुर-देहरादून के मध्य रात्रि कालीन ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई जाए। काठगोदाम-जम्मूतवी के बीच संचालित सप्ताहिक गाड़ी का संचालन प्रतिदिन किया जाए। रामनगर-चैखुटिया रेल लाइन का निर्माण शीघ्र कराया जाए। खटीमा-नानकमत्ता-रुद्रपुर नई रेल लाइन बिछाई जाए। लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए जाएं। टनकपुर एवं काठगोदाम को दक्षिण भारत से ट्रेन सेवा से जोड़ा जाए।
शाहजहांपुर के सांसद अरुण कुमार सागर के प्रतिनिधि मनमोहन सिंह ने कहा कि रेलवे की स्पर्धा अब हवाई सेवा से है, इसलिए रेलवे को अपनी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना चाहिए। शाहजहांपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन पर पर्यटन मार्गदर्शन बोर्ड को प्रदर्शित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर से निगोही के लिए 5.30 बजे के बाद ट्रेन का संचालन किया जाए, ताकि स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं एवं दैनिक श्रमिकों को घर वापसी में असुविधा न हो।
महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने आमंत्रित सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों का स्वाागत किया तथा उन्हें संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि उनके द्वारा बैठक में दिए गए सुझावों पर रेलवे प्रशासन अमल करेगा और उनकी मांगों एवं सुझावों के निमित्त सार्थक कदम उठाएगा ताकि रेल परिवहन सुविधा में गुणात्मक सुधार कर रेल उपयोगकर्ताओं की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति की जा सके। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से इज्जतनगर मंडल पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) केसी सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here