बजरंग दल ने 500 युवाओं को दी त्रिशूल दीक्षा

0
72

बजरंग दल ने 500 युवाओं को दी त्रिशूल दीक्षा

युवा शक्ति बलशाली बनकर अपने समाज की समस्याओं का करें समाधान राजेश कुमार।

@leaderpostरोड स्थित श्री कृष्ण लीला स्थल में बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि बजरंग दल के युवा बलशाली बनकर अपने समाज की समस्याओं को हल कर सकते हैं। उन्होंने यह भी आवाहन किया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। धर्मांतरण जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हमें अपने समाज को विशेष कर युवाओं को संगठित करना होगा।

इस अवसर पर महानगर कार्य अध्यक्ष दिव्यचतुर्वेदी ने युवाओं को त्रिशूल देते हुए शपथ दिलाई कि हम इसका प्रयोग समाज एवं स्वयं की रक्षा के लिए करेगें।

विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह सोम ने बजरंग दल के सदस्य की पहचान सेवा सुरक्षा एवं संस्कार से होती है। त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में आशु अग्रवाल केवलानंद गौड़ मोहित मिश्रा संजय शुक्ला आर्यन खटीक निखिल गंगवार राजीव खुराना कमलेश वर्मा गिरधर खट्टर नीरू भारद्वाज प्रशांत सिंह केशव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here