बरेली। भोजीपुरा के पूर्व विधायक और प्रदेश सरकार में राज्‍य मंत्री रहे बहोरन लाल मौर्य भी महापौर चुनाव में टिकट के दावेदार हैं। उन्‍होंने कहा कि वह पार्टी के समक्ष महापौर का चुनाव लड़ने का इच्‍छा व्‍यक्‍त कर चुके हैं। कह चुके हैं क‍ि अगर आरक्षण ओबीसी होता है तो पार्टी अगर उनको महापौर का चुनाव लड़ाना चाहेंगी तो मजबूती से लड़ेंगे। वैसे, बहोरन लाल मौर्य की दावेदार उसी स्थित‍ि में मजबूत मानी जा रही है, जब यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित हो। इसकी अंदरखाने सुगबुगहाट भी बताई जा रही है।

बता दें क‍ि तीन बार विधायक और एक बार मंत्री रहे बहोरन लाल मौर्य पिछले विधानसभा चुनाव में एक लाख से अधिक वोट पाकर भी हार गए थे। चूंक‍ि बरेली लोकसभा क्षेत्र में मौर्य वोटरों की संख्‍या अच्‍छी-खासी है, इसलिए भी पार्टी के कुछ दिग्‍गज उनके नाम की पैरवी अंदरखाने तेज कर चुके हैं। बताया जा रहा है क‍ि पार्टी हाईकमान को एक बड़े नेता ने यह संदेश दे दिया है क‍ि 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए बरेली लोकसभा क्षेत्र में मौर्य-शाक्‍य वोटों को लुभाए रखने के लिए एक चेहरा आगे लाना जरूरी है और यह महापौर चुनाव में बहोरन लाल मौर्य को टिकट देकर किया जा सका है।

कुछ लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं क‍ि भोजीपुरा से विधायक रहने के चलते बहोरन लाल मौर्य शहरी नहीं हैं, लेकिन पूर्व मंत्री कहते हैं क‍ि भले ही वह भोजीपुरा से विधायक थे लेकिन शुरू से ही शहर की टीबरीनाथ कॉलोनी में रह रहे हैं और भोजीपुरा विधानसभा का एक बड़ा क्षेत्र शहर में भी आता है।

बहोरन लाल मौर्य ने बताया क‍ि यदि महापौर का आरक्षण ओबीसी होता है तो उनकी दावेदार मजबूत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here