रामपुर। सपा के दिग्‍गज नेता मोहम्‍मद आजम खान इन दिनों मुश्किलों के सामना कर रहे हैं। कई मुकदमों से घिरे आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम की प्रदेश की योगी सरकार से नाराजगी किसी से छुपी नहीं है। खुद पर दर्ज मुकदमों को सियासी और हुकूमत का जुल्‍म बताते हुए वह कई बार योगी सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

अब आजम खां ने सरकार की ओर से खुद को और अपने बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम को मिली सुरक्षा लौटा दी। इसको भी उनकी योगी सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करने के एक तरीके के तौर पर देखा जा रहा है। हालांक‍ि सुरक्षा लौटाने को लेकर फिलहाल आजम खान ने कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है क‍ि वह योगी सरकार को इस तरह से यह संदेश देना चाहते हैं क‍ि उनको सरकार से कोई उम्‍मीद नहीं रह गई है। बता दें क‍ि आजम खान को सरकार की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।

मोहम्मद आजम खान ने अपनी और बेटे अब्दुल्ला आजम की सुरक्षा उत्तर प्रदेश सरकार को वापस करते हुए कहा कि उन्हें सरकारी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में लौटने को कहा। बताया जा रहा है क‍ि आजम खान 23 सितंबर को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। वहां उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को वापस भेज दिया। कहा क‍ि उनको अब सुरक्षा की जरूरत नहीं है। बताया जा रहा है क‍ि आजम खान ने अपने तीनों सुरक्षाकर्मियों से कहा क‍ि तुम लोग वापस चले जाओ, हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है तो तीनों गनर पुलिस लाइन में लौट आए। वहीं, विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी 22 सितंबर को अपने गनर को छोड़ दिया। उनकी सुरक्षा में लगे गनर ने विधायक की तलाश की, लेकिन वह गनर को नहीं मिले तो वह भी रामपुर पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराने पहुंच गया।

रामपुर के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह के अनुसार, आजम खान के तीनों गनर वापस पुलिस लाइन में आ गए हैं, साथ ही अब्दुल्ला आजम को आवंटित गनर ने भी पुलिस लाइन में वापस भेजे जाने की सूचना दी है। पुलिस अध‍िका‍रियों का कहना है क‍ि अगर आजम खान और अब्‍दुल्‍ला आजम को फिर से सुरक्षा की जरूरत होगी तो उन्हें मुहैया कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here