रोटरी क्लब बरेली मेट्रो ने शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया

0
8
बरेली@LeaderPost। शहर स्थित क्रिएथिक्स इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को रोटरी क्लब बरेली मैट्रो द्वारा आयोजित में 13 शिक्षकों को “नेशन बिल्डर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पी.डी.जी. किशोर कटरु और डी.जी.एन. रोटे राजेन विद्यार्थी ने इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराई।

इस समारोह में शिक्षकों को बुके एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिनमें आरिशी नाज, मिस महिमा भाटिया, मिस नीरज रानी, वर्षा श्रीवास्तव, मिस तनुजा कोठारी, रुचि सक्सेना, मिस सावशी, स्वाती सिन्हा, महिमा पाठक, मिस काजल मिश्रा, अभिषेक कठेरिया, पुनीत कुमार और मिस अनकिता कनौजिया शामिल हैं।

क्लब के अध्यक्ष रोटे तरुण जगोता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें बुके भेंट किया और सभी शिक्षकों की उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनाएं दीं। क्लब के सचिव रोटे राजीव अस्थाना ने क्लब की उपलब्धियों और इतिहास के बारे में जानकारी दी, जबकि पूर्व अध्यक्ष रोटे डी.एल.खट्टर ने मुख्य अतिथि का बायोडाटा प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा इस क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत सराहनीय है। सभी रोटेरियन को इस कार्य के लिए बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर रोटे अनिल मेहरोत्रा, डॉ. राजेश गुप्ता, रोटे अनिल कुमार अन्नी, रोटे अश्वनी सक्सेना, रोटे राकेश टंडन, रोटे हर्ष अरोरा, भाजयुमो के राज शर्मा, आयुष सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन रोटे अनिल मेहरोत्रा ने किया, जबकि रोटे डॉ. राजेश गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here