बॉलीवुड डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में जल्द ही अर्जुन कपूर दमदार एक्टिंग करते नज़र आने वाले हैं। अपनी फिल्म के अलावा अर्जुन कपूर इन दिनों एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से अफेयर और शादी की खबरों के कारण भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर अपनी फिल्म पानीपत का प्रमोशन करने एक इवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी और मलाइका अरोड़ा की शादी पर खुलकर बात की है।
अर्जुन कपूर जल्द ही कृति सनोन और संजय दत्त के साथ फिल्म पानीपत में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इन दिनों फिल्म का प्रमोशन करने के लिए फिल्म की स्टार कास्ट कई शहरों में पहुंची थी। हाल ही में अर्जुन कपूर एक इवेंट में पहुंचे थे जहां उनसे उनकी फिल्म पानीपत और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल किए गए थे। जब अर्जुन से पूछा गया कि उनका गर्लफ्रेंड मलाइका से शादी करने का क्या प्लान है इसपर अर्जुन ने कहा, अगर मैं शादी करता हूं या कभी भी करता हूं तो मैं मीडिया को जरूर बताउंगा, मेरी तरफ से इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है, लेकिन में फिलहाल शादी नहीं कर रहा हूं।