दिल्ली। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक गलियारों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान वे विभिन्न बैठकों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह पटना में संगठनात्मक बैठकें भी करेगें और कई कार्यक्रमों को संबोधित भी करेगें । केन्द्रीय एंव सहकारिता अमित शाह आज 29 मार्च की रात करीब 7:45 बजे पटना पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय जाएंगे, जहां वे पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों पर केंद्रित होगी। रात 9:30 बजे कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें भाजपा के शीर्ष नेता शामिल रहेंगे।
केन्द्रीय मंत्री की एक के बाद एक बैठकें—अमित शाह का दूसरा दिन बिहार में विकास योजनाओं का लोकार्पण और जनसभाओं का रहेगा। शाह 30 मार्च को पटना के बापू सभागार में 823 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अमित शाह इसके बाद गोपालगंज के लिए रवाना होंगे। जहां वे दोपहर 12 बजे के लगभग एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी रणनीति और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने के साथ-साथ वे भाजपा कार्यकर्ताओं को भी उत्साहित करेंगे। शाम 3 बजे वे पटना लौटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य एनडीए नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा होगी। बिहार में अमित शाह के इस दौरे को चुनावी दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जहां एक ओर भाजपा और एनडीए गठबंधन अपनी तैयारियों को मजबूत करने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष में अभी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शाह का यह दौरा भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के साथ ही विकास योजनाओं के जरिए जनता को आकर्षित करने का एक अहम कदम माना जा रहा है।