दिल्ली । जयपुर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी । जहाँ घरेलू कलह और पारिवारिक तनाव के चलते जयपुर में एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी और बुआ की हत्या कर खुदकुशी कर ली । जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र के बैनाड़ इलाके में रहने वाले पंकज कुमावत ने पहले अपनी दो महीने की गर्भवती पत्नी सुनीता की हथौड़े से हत्या कर दी और फिर अपनी विधवा बुआ मधु को भी मार डाला। यही नहीं उसने अपने छोटे बेटे पर भी हमला करने कि कोशिश की लेकिन बच्चा वहां से किसी तरह भागकर बच निकला। हत्या के बाद पंकज ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। एक साथ तीन मौतों कि खबरों ने इलाके में दहशत फैला दी।
यह भी देखें । ट्रंप के बयान पर ईरान का जवाब, कहा हम पर हमला हुआ तो परमाणु हथियार अंतिम विकल्प
पड़ोसियों ने जब घर से कोई हलचल नहीं देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि गृहक्लेश इस खौफनाक वारदात का कारण हो सकता है। फिलहाल मृतकों के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है।