लंपी रोग को लेकर यूपी में अलर्ट, पशुओं का आवागमन प्रतिबंधित

0
36

बरेली। गौ और महेशवंशीय पशुओं में लंपी रोग की रोकथाम को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पंजाब, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली से पशुओं को आना न सिर्फ प्रतिबंधित कर दिया गया है, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के लिए पशु लाए-ले जाए न सकेंगे।

योगी सरकार के पशु पालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने जानकारी दी कि पंजाब, गुजरात और हरियाणा राज्यों में पशुओं के बीच गहराए त्वचा रोग लंपी को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके तहत प्रभावित राज्यों से ही नहीं, कहीं से भी कोई पशु यूपी में नहीं लाया जा सकेगा और पश्चिमी यूपी से पूर्वी यूपी में भी कोई पशु नहीं लाया जा सकेगा।

गुरुवार को दोपहर सर्किट हाउस में पत्रकारों को यह जानकारी कैबिनेट मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी यूपी के मेरठ, आगरा, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ मंडलों के 15 जिलों के कुछ पशु लंपी रोग से प्रभावित हुए हैं। इस वजह से सरकार की कोशिश यह है कि पश्चिमी यूपी से पूर्वी यूपी में लंपी रोग को फैलने से हर हाल में रोका जाए। इसके लिए प्रदेश में पशुओं का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है, साथ ही नखासे और पशु बाजार भी न लगाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

किया जा रहा है वैक्सीनेशन, नियंत्रण कक्ष स्थापित
प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि सरकार की कोशिश जल्द से जल्द प्रदेश के सभी गौ और महेश वंशीय पशुओं का टीकाकरण कराने की है। इसके लिए प्रदेश में साढ़े 17 लाख वैक्सीन मंगाई जा चुकी है। पशु पालन विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द पशुओं को वैक्सीन लगवा लें ताकि स्वस्थ पशु लंपी रोग से सुरक्षित रह सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर दिया गया है और अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here