‘आज पहली बार लगा…बिन सूरज के उगा सवेरा’ इन शब्‍दों से अखिलेश ने पिता को खोने का जाहिर किया दर्द

0
95
सैफई। सपा संस्‍थापक और पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्‍कार के अगले दिन बुधवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता को खोने का दर्द भावुक अंदाज में जाहिर किया। उन्‍होंने बुधवार को सुबह टवीट कर लिखा-
‘आज पहली बार लगा…
बिन सूरज के उगा सवेरा’

अखिलेश यादव के इस टवीट पर उनके समर्थक भी भावुक होकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा- हिम्‍मत रखो, यह रोशनी आपको आगे ले जानी है।

एकत्र कीं अस्थियां, शुद्धि संस्कार संपन्न कराया

अखिलेश यादव ने बुधवार को सुबह अंत्येष्टि स्थल पहुंचकर पिता की अस्थियां एकत्र कीं। इस दौरान के फोटो भी उन्‍होंने टवीट के साथ साझा किए हैं। बुधवार को अखिलेश यादव ने सैफई में शुद्धि संस्कार संपन्न कराया। इस दौरान उनके साथ परिवार के सभी प्रमुख सदस्‍य मौजूद रहे। इनमें शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रतीक यादव, तेजप्रताप यादव आदि प्रमुख थे। वहीं, अख‍िलेश यादव और उनके परिवार के अन्‍य सदस्‍यों ने केशदान भी किए।

नितीश कुमार ने सैफई पहुंचकर व्‍यक्‍त कीं शोक-संवदेनाएं

बता दें क‍ि सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से उनके पैतृक गांव सैफई में गहरा शोक है। बुधवार को भी यहां के लोग शोकाकुल रहे। लोगों ने दुकानें नहीं खोलीं। वहीं, अखिलेश यादव और उनके परिवार को सांत्‍वना देने के लिए बुधवार को भी बहुत लोग सैफई पहुंचे। बिहार के मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार भी बुधवार को सैफई पहुंचे और शोक-संवेदनाएं व्‍यक्‍त कीं। इस दौरान वह अखिलेश यादव और उनके परिवार के अन्‍य लोगों से मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here