बरेली। श्री आहुति परिवार ट्रस्ट की ओर से इस मंगलवार को भी मानसिक चिकित्सालय बरेली में दूर-दराज से उपचार के लिए आने वाले मानो रोगियों और उनके परिजनों को निशुल्क भोजन वितरित किया गया।

आहुति परिवार के सच‍िव एडवोकेट संजय सिंह ने बताया क‍ि इस मंगलवार को भोजन का वितरण जागरण संस्‍था के सचिव एवं बरेली कॉलेज में विधि विभाग के हेड डॉ. प्रदीप कुमार के सौजन्‍य से किया गया।

बता दें क‍ि आहूत‍ि परिवार ट्रस्ट की ओर से वर्ष 2019 से निरंतर प्रत्‍येक मंगलवार को मानसिक चिकित्सालय में भोजन का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर केएम प्रजापति, हसीन, राहुल एवं सुबोध का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here