भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आदेश के बाद Jio, Airtel और Vi ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ते वॉयस-ओनली रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। यह कदम उन लाखों यूजर्स के लिए राहत की खबर है जो सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस सेवाओं का उपयोग करते हैं और इंटरनेट डेटा पर खर्च नहीं करना चाहते।
TRAI की अधूरी रह गई योजना- TRAI ने जिस मकसद से इस योजना को लागू करने को कहा वह शायद कोरे स्वपन सा रह गया क्योकि क्या ग्रमीण क्षेत्रो में लोग इतने पैसो का रिर्चाज करवा पाने में होगें सक्षम? इस पर शक जाहिर किया जा रहा है।
तीनों कंपनियो के प्लांस
Jio के नए प्लान्स: 84 दिन: 458 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस साथ ही 365 दिन वाले प्लान में 1958 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस
Airtel के नए वॉयस-ओनली प्लान्स: 84 दिन: 469 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस एंव 365 दिन वाले प्लान में1849 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस और साथ ही 84 दिन वाले 548 रुपये वाले प्लान में 7GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 900 एसएमएस
Vi का नया प्लान: 1460 रुपये में 270 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस शमिल है। TRAI के इस कदम से उपभोक्ताओं को सस्ती कॉलिंग और एसएमएस सेवाओं का विकल्प देता है, तो वही दूसरी ओर उपभोक्ताओं को जिस प्लान का लंबे समय से इंतजार रहा तीनों कंपनियो ने उसे लांच कर दिया साथ ही कंपनियों ने चालाकी दिखाते हुए मंथली रिचार्ज को प्लान में शमिल ना करके केवल 84 दिन, 365दिन,270 दिन के ही प्लान को वैघता मे रखा है।
यह भी देखें : यूएस सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत, मुंबई अटैक की साजिश रचने का है आरोप