डकैती के बाद डकैती की योजना बनाते 4 डकैत गिरफ्तार, एक फरार

गिरफ्तार डकैतों से माल बरामद फरार की तलाश जारी

0
29

बहेड़ी@LeadePost। फिल्मी अंदाज में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले डकैतों को पुलिस ने भी फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। फतेहगंज पश्चिमी में कुछ दिन पहले नोहर नगर गांव में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने बीती देर रात चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से डकैती में लूटा हुआ सामान बरामद हुआ है। एक डकैत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए चारों आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना मिली कि सोरहा से लौहार नगला को जाने वाली पक्की रोड पर निसार के खेत में बने पक्के मकान के कुछ लोग बाइकों से इकट्ठे हुए हैं। यह लोग गांव में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इन्हीं बदमाशों ने कुछ दिन पहले लौहार नगला गांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में इनको पकड़ने की योजना बना डाली और एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह पुलिस टीम को साथ लेकर चुपचाप मौके पर पहुंच गए।
भेष बदलकर पहुंचे पुलिसकर्मी योजना बना रहे आरोपियों के पास खड़ा हो गया उसने आरोपियों को इस दौरान बाइक पर बैठ डकैती की घटना को अंजाम देने की चर्चा करते सुना। पांचों लोग लौहार गांव में डकैती करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को फिल्मी अंदाज में घेर लियाए लेकिन इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम जुबेर पुत्र अनीस अहमद निवासी ग्राम टिटौला फतेहगंज पश्चिमीए सोमपाल पुत्र मोतीराम लौहार नगला फतेहगंज पश्चिमीए सलीम पुत्र अब्दुल भाई ग्राम सफरी फतेहगंज पश्चिमीए मुन्ना उर्फ प्रकाश पुत्र रामरक्षपाल निवासी ग्राम लौहार नगला फतेहगंज पश्चिमी बताया। इस दौरान पुलिस ने फरार अभियुक्त के नाम को लेकर पूंछताछ की तो पता चला कि उसका नाम बर्मी लाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम लौहार नगला फतेहगंज पश्चिमी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here