राबड़ी के बाद तेज प्रताप से भी ED की पूछताछ, लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू को भी समन

0
34
लैंड फॉर जॉब स्कैम
राबड़ी के बाद तेज प्रताप से भी ED की पूछताछ, लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू को भी समन

दिल्ली । लालू परिवार के खिलाफ ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाला: राबड़ी देवी और तेजप्रताप से ईडी की पूछताछ

पटना । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया। यह पूछताछ ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले से जुड़ी है । जिसमें आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 तक रेलवे में नौकरी पाने के बदले जमीनें हस्तांतरित की गईं।

ईडी ने इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पहले भी पूछताछ की थी। वही इस बार ईडी ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को पटना स्थित दफ्तर में बुलाया। तेजप्रताप यादव से यह पहली बार पूछताछ हो रही है जबकि राबड़ी देवी पहले भी एजेंसी के समक्ष पेश हो चुकी हैं।

सीबीआई और ईडी दोनों ही इस मामले की गहनता के साथ जांच कर रहे हैं। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बदले उनकी या उनके परिवार के नाम पर जमीन लिखवायी गई। इन जमीनों का सौदा नकद में हुआ और इसके बदले इन लोगों को रेलवे में नौकरी मिली। सीबीआई ने इस मामले में अब तक कई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है और लालू परिवार से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच कर रही है। वही एक ओर ईडी का कहना है कि मामले में नए सुबूत सामने आए हैं। जिनकी वजह से फिर से पूछताछ की जा रही है। बुधवार को लालू यादव से भी पूछताछ की जा सकती है।

यह भी पढ़े : इजराइल ने गाज़ा पर किया अटैक, एयर स्ट्राइक में 235 लोगों के मारे जाने की खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here