27 साल बाद दिल्ली को मिलेगा बीजेपी का मुख्यमंत्री

0
28
दिल्ली का मुख्यमंत्री?
दिल्ली वालों के दिल की धड़कन तेज! अखिर किस के नाम पर लगेंगी मोहर! कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?

दिल्ली । दिल्ली में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संसदीय बैठक शुरू हो चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का होगा जल्द एलान सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संसदीय बैठक में मौजूद रहे । प्रदेश कार्यालय में भाजपा की संसदीय बैठक संपन्न हो चुकी है । जल्द ही दिल्ली की मुख्यमंत्री के नाम से सस्पेंस खत्म होगा। साथ ही आज ही इस बैठक में दिल्ली के लिए पर्यवेक्षकों के नाम भी जारी किए जाएंगे। आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी,जहां मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
केंद्रीय टीम से नियुक्त पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे, जो आलाकमान को नामों के प्रस्ताव से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है, जिनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय, रेखा गुप्ता और अन्य का नाम शामिल है। भाजपा के अंदर इस बार नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की संभावना भी जताई जा रही है।

हालांकि मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस अब भी जारी है।दिल्ली में बीजेपी को मिली 27 साल बाद प्रचंड बहुमत। कल 20 फरवरी को दोपहर को रामलीला मैदान में 12: 35 बजे नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जो कि लगभग एक घंटे चलेगा। जिसमें मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण होगा।इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उद्योगपति, फिल्मी सितारे और खेल जगत की हस्तियां शामिल होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here