भुज। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप यानी आम आदमी पार्टी भी उतरेगी। इसके लिए पार्टी ने राज्य में अपनी आमद कराई है। मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर कच्छ पहुंचे आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने पर गुजरात में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो गुजरात राज्य में सरकारी स्कूलों की संख्या बढ़ाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का इंतजमाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि राज्य भर में महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा की सुविधाएं बनाई जाएं और विद्या सहायकों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाए।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर 2022 में होने के आसार हैं। इसके लिए अभी से आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
कच्छ पहुंचे आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 25 से 30 छात्रों के लिए एक शिक्षक होना चाहिए। यह व्यवस्था की जाएगी, इससे इससे योग्य शिक्षकों के लिए रोजगार के बड़े अवसर भी पैदा होंगे। केजरीवाल ने कहा कि निजी स्कूलों के खातों का ऑडिट किया जाएगा और अगर वे मुनाफावसूली करते पाए गए तो स्कूल प्रबंधन से अभिभावकों को पैसे वापस कराया जाएगा।
कच्छ में नर्मदा परियोजना से पेयजल उपलब्ध कराने की लोगों की मांग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है, जन्मदिन के उपहार के रूप में यदि आप मेरी पार्टी को सत्ता में वोट देते हैं तो बदले में मैं कच्छ को नर्मदा का पानी दूंगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे में वृद्धि करने के बजाय उनके भत्ते बढ़ाने के गुजरात सरकार के फैसले की आलोचना भी की। उन्होंने पुलिस कर्मियों से भत्तों में वृद्धि को फिलहाल स्वीकार करने की अपील करते हुए वादा किया कि एक बार गुजरात में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वह पुलिस कर्मियों के ग्रेड वेतन में वृद्धि करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि सत्तारूढ़ दल ऐसा व्यवहार कर रहा है, जैसे उसे अपनी जेब से वेतन वृद्धि देनी है। बोले- सत्ताधारी दल अपनी पुलिस या शिक्षकों को वेतन देने में इतना कंजूस कैसे हो सकता है।