-मानसिक चिकित्सालय में प्रत्येक मंगलवार को किया जाता है मरीजों और तीमारदारों को भोजन का वितरण। उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना रहे मुख्य अतिथि। आहुति परिवार के सदस्यों के प्रयासों को सराहा।
बरेली। श्री आहुति परिवार ट्रस्ट की ओर से मानसिक चिकित्सालय में मंगलवार को मनोरोगियों और तीमारदारों के लिए भोजन के पैकेट का नि:शुल्क वितरण किया गया। उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं उद्यमी डॉ. पवन सक्सेना मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने भोजन वितरण का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. पवन सक्सेना ने वर्ष 2019 से प्रत्येक मंगलवार को लगातार जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने के लिए आहुति परिवार के संरक्षक डॉ. गुरुदेव सिंह ओर सचिव संजय प्रताप सिंह के प्रयासों की सराहना की। कहा कि आहुति परिवार बेहद पुनीत कार्य कर रहा है, क्योंकि मानसिक चिकित्सालय में दूर-दराज से आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भोजन कराना बहुत ही सराहनीय है। वह इस पुनीत कार्य के लिए हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं।
कार्यक्रम में वीरेंद्र अटल, केएम प्रजापति, राजीव शर्मा, उमेश शर्मा, राहुल, सूरज, सुबोध आदि भी मौजूद रहे।