कुंभ में बैरिकेडिंग टूटने से आधी रात मची भगदड़, 14 मौतों की जताई जा रही आशंका

0
52
महाकुंभ
कुंभ में बैरिकेडिंग टूटने से आधी रात मची भगदड़, 14 मौतों की जताई जा रही आशंका image source : google

प्रयागराज, 29 जनवरी 2025: महाकुंभ के दौरान संगम तट पर मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे एक बड़ी भगदड़ मच गई, जिसमें 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा अमृत स्नान के दौरान हुआ, जब भीड़ अधिक होने के कारण पांटून पुलों की कमी और सही तरीके से मार्ग की व्यवस्था नहीं होने के कारण भगदड़ की स्थिति बनी।

यह भी देखें : अमरीकी प्रेसिडेंट ट्रंप ने आयरन डोम बनाने का दिया इमरजेंसी आर्डर, क्या अमरीका को है हमले का खतरा!

महाकुंभ
अपनों को तलाशते लोग शवों के बीच image source:google
महाकुंभ
रोते-विलखतें परिजन image source:google

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने की अपील की है, वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे सरकार की बदइंतजामी और वीआईपी कल्चर की वजह से हुआ हादसा बताया है। घटनास्थल पर 70 से ज्यादा एंबुलेंस राहत कार्य में जुटी हैं, और संगम तट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाकुंभ में 9 करोड़ श्रद्धालुओं के मौजूद रहने का अनुमान है, और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जहां हैं, वहीं गंगा में स्नान करें, संगम नोज की ओर न बढ़ें। दूसरी ओर, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील डॉ. गजेंद्र सिंह यादव ने मामले की जांच के लिए राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here