लखनऊ । सीएम योगी के निरीक्षण के दौरान सांड सड़क पर दिखें जिसके चलते नगर निगम ने 16 कर्मचारियों पर की कड़ी कार्रवाई
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 मार्च को वाराणसी दौरे पर गए हुए थे । उनके दौरे के निरीक्षण के दौरान कबीरचौरा क्षेत्र में सड़क पर आवारा सांड घुमते दिखने से नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 बेलदारों को सस्पेंड और 14 आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया। योगी के दौरे से पूर्व ही नगर निगम को सख्त दिशानिर्देश दिए गए थे की प्रस्तावित रुट पर किसी प्रकार का व्यवधान न हो । साथ ही, ना ही उस रुट पर कोई जगंली आवारा जनवर घुमते दिखाई दे।
यह भी पढ़े : राबड़ी के बाद तेज प्रताप से भी ED की पूछताछ, लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू को भी समन
फिर भी कबीरचौरा में सांड का दिखाई देना प्रशासन के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए बेलदारों अमृत लाल और संजय प्रजापति को तत्काल निलंबित किया। इसके अलावा 14 आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया। इन कर्मचारियों को हटाने के साथ ही नगर निगम ने उनकी नियुक्ति करने वाली एजेंसी को चेतावनी दी है। अगर भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई जाती है तो एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।