बरेली। फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस धूमधाम से मनाया। फोटोग्राफरों ने गायत्री मंत्र के उच्चारण के बीच आर्यसमाज अनाथालय में अनाथ बच्चों के हाथों केक कटवाकर एक दूसरे को दिवस की बधाई दी। सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास जरूरतमंद लोगों को फल किए वितरण किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद आनंद ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से 50 से अधिक बालक-बालिकाओं को फल, किताबों और वस्त्र का वितरण किया गया। उपजा प्रेस क्लब द्वारा भी फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना को एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में अक्टूबर में होने वाले फोटो-फेयर के पोस्टर को लांचिग किया गया। इस मौके पर उपजा के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना द्वारा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को हार पहनकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अरविंद आनंद, राजकिशोर मिश्रा, सर्वेश सिंह, सुनील रंजन, रमाकांत शुक्ला, मुकेश सक्सेना, अरविन्द शर्मा, नरसिंह, प्रमोद कुमार, जाकिर खान, मोहम्मद समी, सोनू, प्रदीप सिंह, सकीना अंसारी, वीरू पाल, चन्दपाल सिंह, सचिन रॉय, अनूप कुमार, मोहित सिंह आदि को उपजा की ओर से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here