नई दिल्ली। मंकीपॉक्स वायरस के खिलाफ टीका और डायग्नोस्टिक किट विकसित करने में आठ कंपनियां आगे आई हैं। इन कंपनियों ने आईसीएमआर यानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के समक्ष वैक्सीन विकसित करने को ईओआई प्रस्तुत किया है। वहीं, 23 फर्मों ने मंकीपॉक्स डायग्नोस्टिक किट बनाने को ईओआई जमा किया है।
बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने मंकीपॉक्स के खिलाफ वैक्सीन के विकास में संयुक्त सहयोग के लिए अनुभवी वैक्सीन निर्माताओं, इन-व्रिटो डायग्नोस्टिक (आईवीडी) और किट निमार्ताओं से ईओआई मांगे थे। जानकारी के मुताबिक, मंकीपॉक्स वायरस के खिलाफ वैक्सीन और डायग्नोस्टिक किट विकसित करने में कुल 31 निमार्ताओं ने ईओआई प्रस्तुत किए हैं। इनमें आठ कंपनियों ने टीके के विकास के लिए और 23 फर्मों ने किट के विकास के लिए ईओआई जमा किया है। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी को टेंडर नहीं दिया गया है।
गौरतलब है कि निर्माता सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से वैक्सीन विकसित करेंगे। बता दें कि देश में मांकीपॉक्स संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके हैं।